रैली निकाल बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

शिक्षिका बबीता कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब निर्भीक होकर अपने मत का दान करें

By RAJEEV KUMAR JHA | November 8, 2025 6:22 PM

सरायगढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मिडिल स्कूल सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में शामिल छात्र-छात्रा हाथ में तख्तियां लेकर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र का पर्व मनाएं मतदान अवश्य काराए आदि नारे लगा रही थी. शिक्षिका बबीता कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब निर्भीक होकर अपने मत का दान करें. यह लोकतंत्र का महापर्व पांच साल के बाद आता है इसलिए हमसबों को इस महापर्व को पूरे उत्साह पूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर मनाना चाहिए और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए. मौके पर शिक्षिका चंद्रा देवी, अंकिता कुमारी, मीरा कुमारी आदि मौजूद थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है