स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र्प्रेम का दिया संदेश

विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने सबों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 16, 2025 6:43 PM

राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही स्थित एसआर शिक्षा सम्राट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने ध्वजारोहण किया. रंग-बिरंगे स्कूली पोशाक में अनुशासन और कदमताल के साथ छात्र-छात्राओं ने तिरंगे झंडे को सलामी दिया. ध्वजारोहण के पश्चात छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया. इस मौके पर चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि राष्ट्र का यह स्वरूप असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का फल है. प्रबंध निदेशक अल्पना मेहता ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में स्त्री भागीदारी के ऊपर विशेष बल देते हुए कहा कि आज के युग में छात्राओं को ऐसी महान वीरांगनाओं के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने सबों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया. इस मौके पर रंजीत लामा, काजल राउत, गौरव कुमार, राकेश मिश्रा, रमेश मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है