हृदय रोग से ग्रसित बच्चा को सरकारी स्तर पर इलाज को ले भेजा गया अहमदाबाद

बाल हृदय योजना के तहत बालक को समुचित उपचार के लिए अहमदाबाद स्थित श्री सत सांई हर्ट हॉस्पिटल भेजा जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 5:50 PM

छातापुर. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी छातापुर से 13 माह के एक बालक को सरकारी स्तर पर उपचार के लिए अहमदाबाद भेजा गया है. हृदय रोग से ग्रसित बालक प्रियांश कुमार प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी अनिल गुप्ता व संजन देवी का पुत्र है. बुधवार को एंबुलेंस से बालक एवं उसके माता-पिता को सीएचसी से सुपौल के लिए रवाना किया गया. रवानगी के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र शर्मा, फार्मासिस्ट तरुण कुमार, एएनएम अंशु कुमारी मौजूद थे. सरकारी स्तर पर चिकित्सीय सहित सभी सुविधा उपलब्ध कराये जाने से एंबुलेंस पर प्रियांश के साथ बैठे उसके माता-पिता के चेहरे पर सकुन का भाव दिख रहा था. फार्मासिस्ट ने बताया कि बालक जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित था. आईजीएमएस पटना में कराये गये जांच में बालक के हृदय में छेद पाया गया है. बाल हृदय योजना के तहत बालक को समुचित उपचार के लिए अहमदाबाद स्थित श्री सत सांई हर्ट हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. सीएचसी से बालक को उसके माता पिता के साथ सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है. सदर अस्पताल से कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे राज्य स्वास्थ्य समिति पटना भेजा जायेगा. पटना से गुरुवार को हवाई जहाज से उसे अहमदाबाद भेजा जाना है. बालक व उसके माता पिता को सरकारी स्तर से यात्रा खर्च, समुचित उपचार के अलावे भोजन, आवासन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बताया कि इस योजना के तहत बिहार से करीब 24 बच्चों को अहमदाबाद भेजा जा रहा है. जिसमें सुपौल जिले से एक बालक प्रियांश भी शामिल हैं. इस संदर्भ में सीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार ने बताया कि आरबीएस टीम की विजीट में बालक को जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाया गया था. बाल हृदय योजना के तहत बालक को अन्य सुविधाओं सहित निःशुल्क शल्य चिकित्सा के लिए अहमदाबाद भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है