89 लाख की लागत से बन रही सड़क निर्माण में मुख्य पार्षद ने लगाया अनियमितता का आरोप
मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र में गोल चौक से अस्पताल मोड़ व बस स्टैंड होते हुए एसएच 91 तक बन रही सड़क निर्माण पर अनियमितता का आरोप लगा है. लगभग 89 लाख रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई. जानकारी के अनुसार रविवार को शुरू हुए इस कार्य में स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षद की शिकायत पर मुख्य पार्षद पहुंचे. मौके पर वार्ड नंबर 12 के पार्षद रंजीत सिंह, स्थानीय दुकानदार और अस्पताल कर्मियों ने बताया कि पुराने सड़क को तोड़े बिना और गंदगी साफ किए बिना ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इसके अलावा, जब निर्माण सामग्री की जानकारी ली गई तो बताया गया कि स्टोन चैती दुर्गा मंदिर परिसर में रखा है. मुख्य पार्षद के वहां पहुंचने पर देखा गया कि प्राक्कलन के विपरीत उजला और धूल भरा स्टोन रखा हुआ है, जिसका इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जा रहा है. मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. न पुरानी सड़क तोड़ी गई और न ही साफ-सफाई की गई. गंदे और मानकविहीन गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर पहुंचे कनिष्ठ अभियंता अमरेंद्र कुमार यादव ने सफाई दी कि वर्तमान में यही गिट्टी उपलब्ध है, बाद में ब्लैक स्टोन मंगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह निर्माण कार्य बुडको द्वारा कराया जा रहा है. हालांकि, बुडको के जेई और एक्सक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. वहीं, नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार ने कहा कि यह सड़क मेरे विभाग के अंतर्गत नहीं है, बावजूद इसके शिकायत मिली है तो जांच कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
