मधुबनी के छोटू पहलवान ने कानपुर के अमन को किया पराजित

24 नवंबर को विजयी प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत

By RAJEEV KUMAR JHA | November 22, 2025 6:46 PM

लौकहा पंचायत में कार्तिक मेला में शनिवार से शुरू हुआ कुश्ती प्रतियोगिता 24 नवंबर को विजयी प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत सरायगढ़. लौकहा पंचायत में 22 से 24 नवंबर तक चलने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में शनिवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ लौकहा पंचायत की मुखिया महारानी देवी, जदयू नेता मनोज यादव, व्यापार मंडल संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव, लौकहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रेणु देवी ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया. प्रतियोगिता में बक्सर, मधुबनी, दिल्ली, बनारस, राजस्थान, कानपुर, नेपाल सहित विभिन्न जगहों के पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के इलाकों के अलावा दूर-दराज से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रतियोगिता के पहले दिन मधुबनी के छोटू पहलवान ने कानपुर के अमन पहलवान को पटकनी दी. अयोध्या के निर्दोष पहलवान ने बनारस के काला चीता पहलवान को चित किया. इसके अलावा रोमांचक मुकाबले मे पंजाब के तूफान पहलवान ने उत्तर प्रदेश के रिंकू पहलवान को पराजित किया. बिहार के खुटौना के सुल्तान वारसी पहलवान ने राजस्थान के मस्ताना पहलवान को पराजित किया. मधुबनी के संजय यादव पहलवान ने देहरादून के कालू पहलवान को पराजित किया. कुश्ती प्रतियोगिता में नेपाल के काला पहलवान, बक्सर के काशी दास पहलवान, जम्मू कश्मीर के मो. गुलाम पहलवान, हिमाचल प्रदेश के बसंत थापा पहलवान, बरेली के भूरा पहलवान, कटिहार के आजाद पहलवान, मोतिहारी के गोलू पहलवान, हरियाणा के मुकुंद पहलवान के अलावा मशहूर जावेद गनी पहलवान ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता 24 नवंबर तक चलेगा. कहा कि प्रतियोगिता में महिला पहलवानों की भी कुश्ती कराई जाएगी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को 24 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है