मंत्री ने बसंतपुर व वीरपुर में किया रोड शो, लोगों ने जेसीबी से बरसाए फूल

वीरपुर गोल चौक और हटिया चौक पर जेसीबी से कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाये

By RAJEEV KUMAR JHA | November 6, 2025 6:43 PM

वीरपुर. छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रतनपुर चौक से वीरपुर नगर तक मंत्री नीरज कुमार सिंह ने रोड शो किया. इस दौरान रतनपुर, भगवानपुर, समदा, भीमनगर और वीरपुर गोल चौक पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. वीरपुर गोल चौक और हटिया चौक पर जेसीबी से कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाये. वीरपुर गोल चौक पर लगभग एक घंटे से लोग उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के इंतजार में खड़े रहे. बताया जा रहा है कि मंत्री नीरज कुमार सिंह फारबिसगंज में आयोजित पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शरीक होने गए थे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंत्री सीधे करजाइन बाजार पहुचे. जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ भगवानपुर के बोल्डर चौक तक आकर अपने व्यस्ततम कार्यक्रम को लेकर वापस चले गए. राजनीतिकार बताते हैं कि रतनपुर, भगवानपुर, निर्मली, सातनपट्टी पंचायत क्षेत्र में कुशवाहा वोटरों की संख्या अधिक है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के भगवानपुर तक आने और वापस जाने को ऐसी दृष्टिकोण से देखा जा रहा है. हालांकि बताया गया कि चुनावी और राजनीति व्यस्तता के करण सम्राट चौधरी भगवानपुर से वापस हो गए. वीरपुर में रोड शो गोल चौक से निकाल कर हटिया चौक के रास्ते कारगिल चौक और बसंतपुर ब्लॉक मोड़ होते हुए पुनः गोल चौक पहुंच कर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है