केक काटकर छात्रों ने मनायी पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की जयंती
प्रधानाध्यापक के सुधीर कुमार यादव ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के पूर्व और बाद में भारतीय राजनीति में केंद्रीय व्यक्तित्व थे
सरायगढ़. बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में बाल दिवस पर शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जयंती धूमधाम से मनाई गई. छात्र और शिक्षकों ने केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. प्रधानाध्यापक के सुधीर कुमार यादव ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के पूर्व और बाद में भारतीय राजनीति में केंद्रीय व्यक्तित्व थे. महात्मा गांधी के संरक्षण में भारतीय स्वतंत्रता में इन्होंने अहम भूमिका निभाई. इनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी, कलम देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामकृष्ण परमहंस, दिलीप यादव, ललित शर्मा, रॉबिंस कुमार, रामकृष्ण परमहंस, संजीव कुमार, मो सलाउद्दीन, अविनाश कुमार सिंह, वसुंधरा यादव, विशाल कुमार, दीक्षा कुमारी, प्रिंस कुमार, मंटू कुमार, राकेश कुमार, मुनी पोरेल, प्रिंस कुमार, मो. शकीलूर रहमान, बबन कुमार, कंचन कुमार यादव, संजीत कुमार, मणि कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
