भगवानपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव आज, तैयारियां पूरी

प्रशासन का कहना है कि उपचुनाव को लेकर कोई भी चूक नहीं बरती जाएगी

By RAJEEV KUMAR JHA | July 8, 2025 6:38 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत में मुखिया पद के रिक्त स्थान को भरने के लिए बुधवार को उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है. मंगलवार को एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में एसडीओ कार्यालय, वीरपुर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, पीजीआरओ कबीर, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, पुलिस पदाधिकारीगण और पीसीसीपी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान एसडीएम नीरज कुमार ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने पर जोर देते हुए कहा कि मतदान पेटियों को समय पर मतदान केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को निर्धारित समय पर स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया जाए. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, और निगरानी तंत्र को लेकर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. प्रशासन का कहना है कि उपचुनाव को लेकर कोई भी चूक नहीं बरती जाएगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है और चिह्नित संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है