छातापुर विधानसभा क्षेत्र में बंफर वोटिंग, 73.96 फीसदी वोटरों ने डाले मत

भीमनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या एक पर मोबाइल रखने के लिए अलग से व्यवस्था देखी गई

By RAJEEV KUMAR JHA | November 12, 2025 6:27 PM

– पुरुष की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में लिया हिस्सा – 85.54 फीसदी महिला और 64.51 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने किया मतदान प्रमोद कुमार, वीरपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 427 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पूरे जिले के अन्य विधानसभा के वनस्पति सबसे बम्पर वोटिंग छातापुर विधानसभा क्षेत्र में हुई. महिलाओं ने जमकर वोटिंग की, जिससे वोटिंग का प्रतिशत 73.96 रहा. बताया जा रहा है कि यह मतदान अब तक के सभी रिकॉर्ड को पार कर गया है. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. कई जगहों पर इवीएम और वीवीपैट में खराबी होने के कारण मतदान बाधित रहा, लेकिन सेक्टर पदाधिकारियों की पहल पर तकनीकी खराबियों को समय पर दूर किया जा सका, जिसके बाद बम्पर वोटिंग जारी रही. महिलाओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न किया गया. इस दौरान कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. जानकारी अनुसार छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 57 हजार 164 महिला वोटरों में 1 लाख 34 हजार 448 महिलाओं ने मतदान किया. वहीं 1 लाख 76 हजार 97 पुरुष मतदाताओं में 1 लाख 13 हजार 610 मतदाताओं ने मतदान किया. यानी 85.54 फीसदी महिला और 64.51 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस प्रकार कुल मिलाकर महिला मतदाताओं की प्रतिशत अधिक रही. सभी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की रही अधिक भीड़ शुरुआती दौर में बसंतपुर प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की भीड़ देखी गई. जैसे-जैसे दिन ढलता गया महिलाओं की भीड़ घटती गई और युवाओं के भीड़ बढ़ने लगी. दोपहर 12 बजे के बाद सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ कम होने लगी. भीमनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या एक पर मोबाइल रखने के लिए अलग से व्यवस्था देखी गई. हालांकि बाद में सभी मतदान केन्द्रों पर ऐसा ही दिखा. वीरपुर ललित नारायण स्मारक महाविद्यालय मतदान केंद्र पर वीवीपैट की गड़बड़ी के कारण मतदान लगभग एक घंटे तक बाधित रहा. कई मतदाता निराश होकर वापस चले गए. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहल के बाद वीवीपीपैट को ठीक कराया गया, लेकिन दोबारा फिर खराब होने से मतदाताओं में मायूसी दिखाई. इसी मतदान केंद्र पर 101 वर्ष की महिला मतदान की प्रक्रिया में भाग लिया वीरपुर नगर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 28 पर 100 से अधिक मतदाताओं के नाम गायब वीरपुर नगर पंचायत के लक्ष्मेश्वर कुंवर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर लोगों ने बीएलओ के खिलाफ विरोध जताया. लोगों का कहना था कि लगभग 100 से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश दिखा. लोगों का कहना था कि बूथ लेवल ऑफिसर पन्नालाल सादा ने नाम जोड़ने में गड़बड़ी की है. कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पैसा लेने के बावजूद बीएलओ ने नाम नहीं जोड़ा. मतदाता सूची में नाम नहीं होने से लोगों को वापस अपने घर जाना पड़ा. कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि आज तक ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन बीएलओ के कारण उनके नाम को मतदाता सूची से हटा दिया गया है. 65 वर्षीय फूलकुमारी देवी ने कहा कि पैसा नहीं दिए तो हमलोगों का नाम काट दिया लेकिन जो नेपाल का आदमी है वह पैसा दिया तो उसका नाम जोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है