बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, चुनाव की तैयारियों पर दिया जोर

नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि बिहार में बसपा के समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बन पाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 6:51 PM

सुपौल. बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई सुपौल के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय अंतर्गत पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब सुपौल में बसपा जिला अध्यक्ष नरेश कुमार राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रदेश प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बसपा बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से काम करना होगा. उन्होंने जिला, विधानसभा और प्रखंड स्तर की कमेटियों की सूची प्रदेश कार्यालय में जल्द जमा करने का निर्देश भी दिया. नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि बिहार में बसपा के समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बन पाएगी. उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है. हत्या, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं. दलित, महादलित, पिछड़े और अतिपिछड़े समुदायों पर अत्याचार बढ़ गए हैं और उनका आरक्षण भी खतरे में है. छातापुर विधानसभा महासचिव सिकंदर मंडल ने कहा कि कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से ऊर्जा लेकर आगामी चुनाव में पूरी ताकत से मेहनत करेंगे और सुपौल जिले की पांच में से कम से कम तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार चौधरी, जिला सचिव महेंद्र राम, जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, पिपरा विधानसभा महासचिव अनिल कुमार राम, छातापुर विधानसभा महासचिव सिकंदर कुमार मंडल, सुपौल प्रखंड अध्यक्ष मनोज राम, मरौना प्रखंड अध्यक्ष शिवचंद्र राम, किसनपुर प्रखंड अध्यक्ष लालू कुमार यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है