हर परिवार में हो जदयू का सदस्य, इस स्तर पर कार्य करें कार्यकर्ता

एक रिसोर्ट में जदयू कार्यकर्ता आभार सह सदस्यता समीक्षा का आयोजन

By RAJEEV KUMAR JHA | December 26, 2025 7:05 PM

– एक रिसोर्ट में जदयू कार्यकर्ता आभार सह सदस्यता समीक्षा का आयोजन सुपौल. पिपरा रोड स्थित एक रिसोर्ट में शुक्रवार जदयू कार्यकर्ता आभार समारोह सह सदस्यता समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. बैठक में राष्ट्रीय व प्रांतीय जदयू नेताओं ने सुपौल में एनडीए की शानदार जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया. वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा कर उनका समर्थन लेने में सफल रहा. कहा कि सुपौल के जनूनी कार्यकर्ताओं की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है. कहा कि अब जदयू का महापर्व सदस्यता अभियान चल रहा है. इसमें बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हैं. कहा कि नये लोगों को पार्टी में जोड़ कर सुपौल सदस्यता अभियान में प्रदेश में पहले स्थान पर रहे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करना होगा. कहा कि जितने नये सदस्य बनेगें, संगठन उतना मजबूत होगा. कहा कि हर परिवार में जदयू का सदस्य हो इस स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. कहा कि सदस्यता अभियान की समीक्षा हर दिन की जा रही है. इसमें जिस भी कार्यकर्ता को जिला या प्रांतीय स्तर का मार्गदर्शन की जरूरत होगी. वह अपने जिलाध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार, सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रामबिलास कामत, सोनम रानी, जिला प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, सीताराम मंडल, जीवन सिंह, अमर कुमार चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, मनीष यादव, युगल किशोर अग्रवाल, हरेकांत झा, जगदीश प्रसाद यादव, रामदेव कामत, किसन मंडल, संजीव नयन गुप्ता, योगेश कुशवाहा, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, अभय कुमार मिश्रा, खुर्शीद आलम, पूनम देवी, रामचंद्र यादव, अजय अजनबी, जितेंद्र कुमार सिंटू, पप्पू साह, हरिमोहन विश्वास, उपेंद्र मंडल, पप्पू चौधरी, दुर्गा प्रसाद मंडल, सत्यनारायण मेहता, शंभू मिश्रा, दीपक मंडल, सौरभ काजू, ओमप्रकाश कामत, प्रियंका कुमारी, सागर यादव, रंजीत चौधरी, ऋषभ कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं जिला के सभी जदयू नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है