युवा कांग्रेस नेता ने की सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

उन्होंने धार्मिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 26, 2025 7:42 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने शुक्रवार को अपने स्तर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महावीर चौक और स्टेशन चौक सहित सदर प्रखंड स्थित बेरो बाजार, नूनूपट्टी चौक, बलहा बाजार, परसरमा चौक, जगतपुर चौक एकमा चांदनी चौक, मोहनिया चौक, बरूआरी स्टेशन चौक एवं दुर्गा चौक, हजारी बाबा मंदिर एवं कपिलेश्वर नाथ मंदिर सहित सभी सार्वजनिक जगहों पर लकड़ी गिरवा कर अलाव की व्यवस्था की. कहा कि ठंड के मौसम में सार्वजनिक स्थान पर ठहरने के लिए लोगों को ठंड से राहत मिले. इसके लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने धार्मिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है