भीमनगर मुखिया ने पंचायत के दो दर्जन जगहों पर किया अलाव व्यवस्था
लोगों की मांग पर सडक के किनारे, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है
वीरपुर. बढ़ती ठंड के बीच भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर में स्थानीय पंचायत के लोगों और राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत के मुखिया बबलू यादव ने पंचायत के दो दर्जन से अधिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की. जिससे लोगों को राहत मिली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से तापमान में गिरावट के साथ साथ पछुआ हवा चलने से लोगों को अधिक ठंड महसूस हुआ है. जिससे लोगों ने अलाव की मांग की थी. लोगों की मांग पर सडक के किनारे, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है. जिससे राहगीरों को ठंड से राहत मिली है. एटीएम चौक, सहरसा चौक, सिंह काम्प्लेक्स, भांटाबारी मोड़, कॉलोनी मोड़, कोसी कॉलोनी, अस्पताल मोड़, मस्जिद के समीप, बीएमपी गेट, एसएसबी चेक पोस्ट, नया बाजार समेत कई अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
