वीर बाल दिवस पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन
वीर बालकों का किया गुणगान
– वीर बालकों का किया गुणगान प्रतापगंज. वीर बालक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगंज खंड द्वारा श्रीपुर पंचायत वार्ड 08 से गोविंदपुर पंचायत वार्ड 07 तक पथ संचलन निकला गया. इस मौके पर खंड कार्यवाह राहुल गोईत ने कहा कि वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र, जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है. इन दोनों पुत्र ने बाल अवस्था में मुगल शासक औरंगजेब के अत्याचारों का सामना करते हुए धर्म के लिए अपने प्राणों का त्याग कर दिया था. साहिबजादे जोरावर सिंह (9) और फतेह सिंह (7) सिख धर्म के सबसे सम्मानित शहीदों में से हैं. औरंगजेब (1704) के आदेश पर मुगल सैनिकों द्वारा आनंदपुर साहिब को घेर लिया गया. इस घटना में गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्रों को पकड़ लिया गया. मुसलमान बनने पर उन्हें न मारने की पेशकश की गई थी. इस पेशकश को उन दोनों ने ठुकरा दिया. जिस कारण उन्हें मौत की सज़ा दी गई. उन्हें जिंदा ईंटों की दीवार में चुनवा दिया गया. इन दोनों शहीदों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी. हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य देश के बच्चों और युवाओं को बलिदान से परिचित कराना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में लगातार भारत की संस्कृति सभ्यता को लेकर गांव गांव में अभियान चला रखा है. पथ संचलन में डॉ महेश्वर गोईत, डॉ सुशील कोर्गिया, महेश गोहितमान, हरि मेहता, दिव्यांश, रूपेश, कुमुद कोर्गिया, जयंत जोशी, साहब झा, निशांत कुमार, रामचरण शर्मा, अमन, निर्मल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
