नदी पार करते डूबे किशोर का शव 21 घंटे बाद मिला, गांव में पसरा मातम

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 14, 2025 6:41 PM

निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी पंचायत अंतर्गत थरिया गांव के पास कोसी नदी में डूबे 08 वर्षीय किशोर का शव घटना के करीब 21 घंटे बाद सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया. शव घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर कोसी महासेतु के पास मिला. मृतक की पहचान थरिया वार्ड नंबर 09 निवासी कमल राम के पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है, जो रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे कोसी नदी पार करते समय पानी की तेज धारा में बह गया था. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तुरंत गोताखोरों की टीम को खोज अभियान में लगाया गया. एनडीआरएफ की टीम के साथ राधाकांत प्रसाद, सुखनंदन राउत, राकेश कुमार, सुधीर मुखिया, मुकेश कुमार आदि गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर सोमवार सुबह करीब 09 बजे शव को बरामद किया. जैसे ही शव बरामद हुआ, आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. मौके पर अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष सियावर मंडल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि किशोर कोसी नदी पार करने के दौरान डूब गया था. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गोताखोरों की टीम को लगाया गया, जिससे शव बरामद किया जा सका. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता दिये जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है