प्रखंड पेंशनर समाज का चुनाव संपन्न, पंडित शचिन्द्रनाथ मिश्र बने सभापति

इस अवसर पर जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे

By RAJEEV KUMAR JHA | November 25, 2025 7:10 PM

राघोपुर. सिमराही स्थित पेंशनर भवन में राघोपुर प्रखंड पेंशनर समाज का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव की अध्यक्षता प्रखंड सभापति शचिन्द्र नाथ मिश्र ने की. इस अवसर पर जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. जबकि प्रतापगंज पेंशनर समाज के कार्य समिति सदस्य प्रकाश प्राण भी विशेष रूप से मौजूद रहे. चुनाव में प्रखंड के लगभग 30 सदस्यों ने भाग लिया. सभी पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न कराया गया. चुनाव के दौरान पंडित शचिन्द्र नाथ मिश्र को सभापति, हरिहर प्रसाद व योगेंद्र साह को उपसभापति, घनश्याम प्रसाद कर्ण को सचिव, शंभु कुमार मल्लिक व रामचन्द्र जायसवाल को संयुक्त सचिव व गिरिधर चौधरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि कार्यसमिति सदस्य के रूप में लक्ष्मीकांत झा, अब्दुल मतीन, मो मुस्तफा, फेंकू पासवान, विवेकानंद चौधरी, लंदन लाल, देवनारायण मंडल तथा सुनील भंडारी को मनोनीत किया गया. नव-निर्वाचित सचिव घनश्याम प्रसाद कर्ण ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पेंशनरों के हित में संगठित होकर कार्य करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है