बसंतपुर में बीएलओ कार्यशाला का आयोजन, मास्टर ट्रेनर ने दी जानकारी

नाम जोड़ने, संशोधन या विलोपन के कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता आवश्यक है

By RAJEEV KUMAR JHA | May 11, 2025 7:36 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के 01 से 60 नंबर तक के बीएलओ को चुनाव संबंधी नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ छातापुर विधानसभा (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45) के निर्वाची पदाधिकारी सह वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार एवं बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यशाला में बतौर मास्टर ट्रेनर जमील अख्तर ने बीएलओ को उनके कर्तव्यों और व्यावहारिक दक्षता पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची अद्यतन के कार्य के दौरान बीएलओ को प्रत्येक घर जाकर सौम्य व्यवहार और उचित पहचान के साथ कार्य करना चाहिए. नाम जोड़ने, संशोधन या विलोपन के कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता आवश्यक है. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि इस तरह की कार्यशालाएं क्रमबद्ध तरीके से सभी बीएलओ के लिए आयोजित की जाएंगी. कार्यशाला के उपरांत सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाता सूची को अद्यतन करेंगे. इस प्रक्रिया में योग्य नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे, जबकि मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है