profilePicture

प्रशिक्षण कार्यशाला में बीएलओ को मिला बेहतर कार्य करने का निर्देश

प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 51 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शेष बीएलओ को 16 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा

By RAJEEV KUMAR JHA | May 14, 2025 5:48 PM
प्रशिक्षण कार्यशाला में बीएलओ को मिला बेहतर कार्य करने का निर्देश

निर्मली. मरौना प्रखंड मुख्यालय बेलही स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को बीएलओ के क्षमतावर्धन को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सुपौल अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह मरौना प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित बीएलओ को बेहतर तरीके से कार्य करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये. बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 51 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शेष बीएलओ को 16 मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर प्रशिक्षक सूर्यनारायण यादव, आशाराम साहु, जयशंकर गांधी सहित प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version