अग्नि पीड़ितों के बीच कंबल वितरित

उन्होंने बताया कि कुल ग्यारह अग्नि पीड़ित परिवार आवास सर्वे में सूचीबद्ध हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | November 29, 2025 5:49 PM

बलुआ बाजार. भीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में शनिवार की सुबह बीडीओ राकेश कुमार ने अग्नि पीड़ितों के बीच कंपन का वितरण किया. अग्नि पीड़ितों में मंगली देवी, दमजी देवी, संगीता देवी, शिव नारायण उरांव, पवित्री देवी, शशि कला कुमारी, कामिनी कुमारी, अनिता देवी, मजूला देवी, बबीता कुमारी, सरिका कुमारी सहित ग्यारह परिवारों को कंबल दिया गया. बीडीओ ने बताया कि पिछले दिनों अगलगी की घटना में भीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 उरांव टोला में लोगों के घर जलने की सूचना मिली थी. इसके बाद स्थल का जायजा लेकर अग्नि पीड़ितों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही आवश्यक लाभ दिलाने को लेकर अग्नि पीड़ितों को आश्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल ग्यारह अग्नि पीड़ित परिवार आवास सर्वे में सूचीबद्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है