ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर के बाद ट्रक में टकरा गया था बाइक सवार

By RAJEEV KUMAR JHA | July 5, 2025 6:04 PM

-ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर के बाद ट्रक में टकरा गया था बाइक सवार -घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से हुआ फरार जदिया. जदिया-छातापुर एसएच 91 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरने वार्ड नंबर 01 निवासी महेंद्र प्रसाद यादव के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार यादव के रूप में की गयी है. यह हादसा जदिया थाना क्षेत्र के राजगांव के समीप उस समय हुआ, जब एक ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर के बाद बाइक सवार असंतुलित होकर ट्रक से भीड़ गया. जानकारी के अनुसार कोरियापट्टी से मकई लादकर जदिया की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पर लदा सारा मकई सड़क पर बिखर गया. टक्कर के बाद ट्रक और ट्रैक्टर चालक के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी जदिया थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है