भपटियाही में किया गया फ्लैग मार्च
bihar election2025:विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने और आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को लेकर प्रशासन ने रविवार को विशेष सशस्त्र पुलिस घुड़सवार दस्ता और अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला
सरायगढ़ विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने और आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को लेकर प्रशासन ने रविवार को विशेष सशस्त्र पुलिस घुड़सवार दस्ता और अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना से निकलकर एनएच 327 ए होते हुए भपटियाही बाजार, सरायगढ़, चांदपीपर, लालगंज, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, छिटही हनुमाननगर, लौकहा सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया. इस दौरान पुलिस बल ने आसपास के संवेदनशील इलाके में गश्त की और लोगों से शांति और सहयोग की अपील की. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने वाहनों की जांच भी की. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, हथियार, शराब या प्रतिबंधित सामग्री पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. मौके पर थानाध्यक्ष संजय दास, एएसआई जेपी सिंह, मनु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
