विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

bihar election2025:विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को परिषद क्षेत्र में पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया

By RAJEEV KUMAR JHA | November 9, 2025 6:40 PM

त्रिवेणीगंज विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को परिषद क्षेत्र में पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर थाना परिसर से फ्लेग मार्च निकलकर मुख्य मार्ग एनएच 327 ई होते हुए दुर्गा मंदिर चौक से जनता रोड, बंशी चौक, अनुपलाल महाविद्यालय, चिलौनी पुल, खट्टर चौक, विज्ञान महाविद्यालय, पुरानी बैंक चौक से गुजरते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हुई. नप क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्र में एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. बताया गया कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनाव के प्रति जागरूक कर शांतिपर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना है. मौके पर सबइंस्पेक्टर मनीष कुमार, एसएसबी के 30वीं बटालयन के पदाधिकारी एवं एसएसबी जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है