चाय-पान की दुकानों पर जीत-हार की चर्चा हुई शुरू
BIhar ELECTION 2025:दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब लोगों की नजर 14 नवंबर को मतगणना पर टिक गई है
सरायगढ़ दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब लोगों की नजर 14 नवंबर को मतगणना पर टिक गई है. मंगलवार को हुए मतदान में निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल 367 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में 105 मतदान केंद्र थे. इसमें 7 मतदान केंद्र कोसी पूर्वी तटबंध के भीतर बनाए गए थे. निर्मली विधानसभा क्षेत्र में कुल 303880 लाख मतदाता थे. चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न होने के बाद चाय और पान की दुकानों पर हार-जीत की चर्चा शुरू हो गई है. शुक्रवार को ही चुनाव का परिणाम वोट गिनती के साथ ही घोषित किए जाएंगे. वहीं गांव में चौपाल से लेकर बाजार तक विभिन्न चाय और पान दुकानों पर किन जातियों के किस प्रत्याशियों को कितने वोट मिले इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. प्रत्याशियों के समर्थक आंकड़े का खेल दिखाकर जीत का फार्मूला समझाने में जुटे हुए हैं. जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में जातिगत मतों का विभाजन आम मतदाताओं से छिपी नहीं है. कुछ विशेष जातियों को छोड़कर अन्य सभी जातियों के मतों का खासा विभाजन हुआ है. प्रत्याशियों की मानें तो सभी जीत रहे हैं कोई हार मानने को तैयार नहीं है. कोई 15 हजार तो कोई 20 हजार मतों से जीतने का दावा कर रहे हैं. आम मतदाता एनडीए से जदयू के वर्तमान विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और महागठबंधन से राजद के बैधनाथ मेहता के बीच टक्कर की बात कह रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
