आज राघोपुर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
bihar chunav 2025:आज राघोपुर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राघोपुर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमराही के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कई दिनों से कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसभा में भीड़ जुटाने की अपील कर रहे हैं. सभा स्थल पर मंच निर्माण, सजावट, ध्वनि व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग तथा आगंतुकों की सुविधा के लिए अस्थायी पंडाल का निर्माण किया गया है. गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले के पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सेना के जवान और एसपीजी के कमांडो भी मैदान में तैनात हैं. वे पूरे क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है. एसडीएम और डीएसपी की अगुवाई में पुलिस बल ने सभा स्थल और आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन पार्किंग के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. बताया जाता है कि जनसभा में गृहमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक बिजेंद्र यादव, नीरज सिंह और अनिरुद्ध यादव सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
