बीडीओ ने उत्क्रमित मवि करहवाना का किया निरीक्षण

इस क्रम में छात्रों ने अब तक स्कूल बैग नहीं मिलने की शिकायत की

छातापुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहवाना का बुधवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रसोईघर में जाकर तैयार हो रहे भोजन का मुआयना किया. उन्होंने रसोईया से आवश्यक पूछताछ की. इसके बाद वे वर्ग कक्षों में जाकर पठन पाठन कार्य के संबंध में छात्रों से जानकारी ली. छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान वे एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए. इस क्रम में छात्रों ने अब तक स्कूल बैग नहीं मिलने की शिकायत की. इसके बाद बीडीओ कार्यालय कक्ष पहुंचे और विभिन्न पंजियों की जांच की. विद्यालय के एचएम स्मित पराग सीएल में रहने के कारण अनुपस्थित थे. सहायक शिक्षक शंकर कुमार ने बताया कि स्कूल में 325 छात्र नामांकित हैं. बुधवार को एक शिक्षिका दर्पण कुमारी ने योगदान लिया है. अब स्कूल में शिक्षकों की संख्या सात हो गई है. बताया कि कक्षा छह से आठ तक में मात्र दो शिक्षक रहने के कारण वर्ग संचालन में परेशानी हो रही है. एमडीएम का समय होते ही बीडीओ भोजन के लिए बच्चों के बैठ गए और एमडीएम ग्रहण किया. बीडीओ ने बताया कि बच्चों की कम उपस्थिति पाई गई. उपस्थिति बढ़ाने के लिए नियमित रूप से शिक्षक अभिभावक गोष्ठी करने व आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया है. एमडीएम की गुणवत्ता में कमी रहने पर इसमें सुधार लाने की हिदायत दी गई है. वहीं पठन-पाठन व साफ-सफाई संतोषजनक स्थिति में थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >