बक्सर के बलवंत ने कानपुर के दारा को किया चित
कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को तुलापट्टी में चार दिवसीय दंगल प्रतियोगिता शुरू हुआ
कटैया-निर्मली. कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को तुलापट्टी में चार दिवसीय दंगल प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसमें बिहार के पहलवानों ने उत्तर प्रदेश के पहलवानों को धूल चटा दी. बक्सर के बलवंत पहलवान ने कानपुर के दारा पहलवान को पटकनी दी. मथुरा के राजदीप पहलवान ने कानपुर के गोलू पहलवान को हराया. रोहतास जिले के जलालपुर के पप्पू पहलवान ने वाराणसी के शैलेन्द्र पहलवान को पराजित किया. कैमूर के शेरा पहलवान ने वाराणसी के प्रदीप पहलवान को चित किया. वहीं कैमूर के मनोज ने बक्सर के संजय पहलवान को हराया. इसके अलावा शमशेर पहलवान सैयदराजा ने सोनू पहलवान वाराणसी ने दंगल में अपने विरोधियों को धूल चटा दी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुखिया विष्णुदेव मंडल, पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत मंडल, मेला अध्यक्ष रबेन मंडल, प्रियांशु सिंह पंपल, अंकू कुमार, सूरज मंडल, प्रमोद मंडल, अनिल साह आदि सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
