तस्करी के 15 बोरी खाद के साथ ऑटो जब्त, प्राथमिकी दर्ज
ऑटो से प्राप्त खाद को संबंधित क्षेत्र के खाद दुकानदार के सुपुर्द कर दिया गया
वीरपुर. कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की देर शाम तस्करी के खाद से लदे एक ऑटो को जब्त किया. जिसे वीरपुर थाना को सौंप दिया गया. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि खबर मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा खाद की तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा है. सूचना के बाद लगातार दो दिनों तक इसकी पड़ताल की गई. लेकिन तस्कर सतर्क हो गए. इधर 15 अगस्त को शुक्रवार की दोपहर जानकारी मिली कि बलुआ से तस्करी की खाद की ऑटो वीरपुर की ओर निकली है. बलुआ से ही उक्त ऑटो का पीछा किया गया. जो वीरपुर आईटीआई के पास पकड़ा गया. चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. लेकिन ऑटो संख्या बीआर 50 पी/ 8850 को जब्त कर लिया गया है. संबंधित ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ऑटो से प्राप्त खाद को संबंधित क्षेत्र के खाद दुकानदार के सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
