हमारी सरकार बनने के बाद राज्य में कानून का राज हुआ स्थापित : मुख्यमंत्री

एएलवाई कॉलेज मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को किया संबोधित

By RAJEEV KUMAR JHA | November 4, 2025 6:47 PM

– एएलवाई कॉलेज मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को किया संबोधित – कहा-केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास की रफ्तार और हुई है तेज – सभी पंचायतों में चार करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे विवाह भवन त्रिवेणीगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में भय, अपराध और अराजकता का माहौल था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद राज्य में अमन-चैन और कानून का राज स्थापित हुआ है. अब बिहार में लोग देर रात तक निश्चिंत होकर अपने काम पर जा सकते हैं, जबकि पहले शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते थे. मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे एएलवाई कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते विपक्ष पर तीखा हमला कर लोगों से एनडीए सरकार को एक बार फिर मौका देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग 15 साल सत्ता में रहे, उन्होंने विकास नहीं किया, सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया. एनडीए सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है, चाहे गांव हो या शहर, सभी जगह विकास दिख रहा है. सभी पंचायतों में चार करोड़ रुपये की लागत से विवाह भवन बनाए जाएंगे, जिनमें सुपौल जिले की कई योजनाएं भी शामिल हैं. केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास की रफ्तार और तेज हुई है. मुख्यमंत्री ने सुपौल के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि जिले में सड़क, पुल-पुलिया और रेल लाइन के निर्माण कार्य त्रिवेणीगंज तक पूरे हो चुके हैं और आगे का कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने तथा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कहा कि हमने मंदिरों और कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई, जिससे झगड़े पूरी तरह बंद हो गए. उन्होंने पोशाक योजना, साइकिल योजना, पेंशन योजना और मुफ्त बिजली योजना को बिहार के सामाजिक परिवर्तन की रीढ़ बताया. महिलाओं के सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने जनता से सुपौल की पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, एमएलसी ललन सर्राफ, एनडीए प्रत्याशी बिजेन्द्र प्रसाद यादव, अनिरुद्ध यादव, रामविलास कामत, सोनम रानी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है