बम काली प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

नगर पंचायत के चकहुसैनी में बम काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. स्थानीय कलाकार मां काली की भव्य प्रतिमा के निर्माण में दिन-रात लगे हुए हैं

By RAJKISHORE SINGH | October 17, 2025 7:32 PM

मानसी. नगर पंचायत के चकहुसैनी में बम काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. स्थानीय कलाकार मां काली की भव्य प्रतिमा के निर्माण में दिन-रात लगे हुए हैं. मिट्टी, फाइबर और रंगों से सजी प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. प्रतिमा निर्माण में पारंपरिक कला के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों का भी प्रयोग कर कलाकार कर रहे हैं, जिससे मूर्ति को और भी जीवंत रूप दिया जा सके. प्रतिमा निर्माण कलाकार चुकती गांव निवासी दिनकर पंडित ने बताया कि इस वर्ष की प्रतिमा में विशेष ध्यान मां काली के भाव और सौंदर्य को उकेरने पर दिया गया है. दिनकर पंडित ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद से वह दस वर्षों से मानसी के बम काली की प्रतिमा का निर्माण करते आ रहे हैं. इससे पूर्व पिता विंदेश्वरी पंडित करीब 45 वर्षों तक काली मां की प्रतिमा बनाते आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है