नौ सरकारी संस्थानों में होगी फोर्स के ठहरने की व्यवस्था
बीडीओ ने कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय में की गई आवासन की तैयारी का लिया जायजा
बीडीओ ने कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय में की गई आवासन की तैयारी का लिया जायजा जिला प्रशासन भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए संकल्पित छातापुर 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है. मतदान कार्य में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहुंचे रहे सेना के जवानों के ठहरने के लिए प्रशासन समुचित तैयारी में जुटा हुआ है. प्रखंड के नौ सरकारी संस्थानों में फोर्स के आवासन की तैयारी है. इसी सिलसिले में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय में की गई आवासन की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आवासन के लिए मूलभूत सुविधा, साफ-सफाई, विद्युत, चिकित्सकीय कैंप सहित तय मानक के मुताबिक कार्यवाही की जा रही है. बताया कि आवासन के लिए भौगोलिक दृष्टिकोण से नौ सरकारी संस्थान चिन्हित है. सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में फोर्स का आवासन भी हो चुका है. बताया कि जिला प्रशासन भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए संकल्पित है. लिहाजा आदेश के आलोक में तैयारी की जा रही है. मतदान को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहन चेकिंग की जाएगी, गश्ती को बढाया जाएगा और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज किया जाएगा. सभी सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष व प्रतिनियुक्त कर्मी अपने दायित्वों को पूरा करने में उत्साह के साथ काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
