जदयू की बैठक में सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने की गयी अपील

वक्ताओं ने कहा कि जदयू का संगठन हर बूथ पर मजबूत होना चाहिए

By RAJEEV KUMAR JHA | August 10, 2025 7:20 PM

निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के मरौना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छररापट्टी गांव में रविवार को जदयू की बैठक पूर्व मुखिया जय प्रकाश यादव के आवासीय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरदेव कामत ने की. बैठक में जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य रामचन्द्र प्रसाद यादव, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवनेश्वर साह, विधानसभा प्रभारी भूषण मंडल, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव और जिला प्रवक्ता प्रमोद मंडल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में बीएलओ टू से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि जदयू का संगठन हर बूथ पर मजबूत होना चाहिए. इस दिशा में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने पर बल दिया गया. बैठक में गुरुदयाल, भोला मंडल, सियाराम मंडल, बजरंग कामत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है