स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा : एएनएम को मिले बेहतर कार्य के निर्देश
एएनएम को मिले बेहतर कार्य के निर्देश
राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यों की प्रगति की बारीकी से जांच की गयी व एएनएम को आवश्यक निर्देश दिये गये.
विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की हुई समीक्षा
बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण, ओपीडी संचालन, परिवार नियोजन व एनसीडी (गैर-संचारी रोग) जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. इसके अलावा टेली-कंसल्टेंसी व लाभार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की स्थिति का जायजा लिया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद व बीसीएम मो शादाब अली ने स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया.
रिपोर्टिंग व समन्वय पर विशेष जोर
पदाधिकारियों ने सभी एएनएम को अपने-अपने क्षेत्रों में सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने व समय पर रिपोर्टिंग करने की हिदायत दी. बीएमएनई राजेश पांडेय ने डाटा संधारण व आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की सलाह दी. ताकि स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके. मौके पर मुख्य रूप से एएनएम रानी कुमारी, अनु कुमारी, संगीता कुमारी, संयुक्ता कुमारी सहित दर्जनों एएनएम उपस्थित रहीं. बैठक का समापन स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पूर्ण रूप से सफल बनाने के संकल्प के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
