पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी 30.55 करोड़ की राशि

सामाजिक सुरक्षा की दिशा में मजबूत पहल

By RAJEEV KUMAR JHA | July 11, 2025 6:16 PM

– नगर भवन में वेबकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम का किया गया आयोजन सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में वेबकास्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यभर के पेंशनधारियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई पेंशन राशि भेजी गई. सुपौल जिले के 02 लाख 75 हजार 42 पेंशनधारियों के खातों में इस योजना के तहत कुल 30 करोड़ 55 लाख 19 हजार 300 की राशि ट्रांसफर की गई. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सावन कुमार, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शारा असरफ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह पहल पेंशनधारियों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा की दिशा में मजबूत पहल राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू किया गया है, जिनका उद्देश्य समाज के कमजोर, वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि सरकार हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने के लिए तकनीक और पारदर्शिता का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय पर और बिना किसी अड़चन के सहायता राशि प्राप्त हो. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बुजुर्ग, विधवा या दिव्यांग व्यक्ति सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित न रहे. जिले में 2.75 लाख लाभार्थी हो रहे लाभान्वित : डीएम जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के 1,56,527 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 11,321 लाभार्थी, बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन के 16,789 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के 01 हजार 18 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के 15,916 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 73, 471 लाभार्थी है. कुल मिलाकर जिले में 02 लाख 75 हजार 42 पेंशनधारी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं. डीएम सावन कुमार ने कहा कि पेंशन की राशि में बढ़ोतरी के बाद पेंशनधारियों को प्रतिमाह के 10 तारीख को 1100 रुपये आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे उन्हें जीवनयापन में और अधिक सहूलियत होगी. कहा कि राज्य सरकार की यह पहल समाज के उस वर्ग के लिए बेहद राहत दायक है जो वृद्धावस्था, विधवा या विकलांगता जैसी स्थितियों में सरकारी सहायता पर निर्भर है. पेंशनधारियों में खुशी की लहर पेंशन राशि सीधे खाते में पहुंचने की खबर से पेंशनधारियों में उत्साह का माहौल है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. कुछ पेंशनधारियों ने बताया कि पहले उन्हें पेंशन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब डीबीटी के माध्यम से समय पर राशि मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है