बेहतर कार्य के लिए अमर व अभिलाषा भागलपुर में हुए पुरस्कृत

एसबीआई के जोनल मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा, सीएम एफआई शिवकुमार के द्वारा उन्हें पुरस्कार दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | May 4, 2025 6:29 PM

करजाईन. जोनल बिजनेस ऑफिस भागलपुर में जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री मंत्री जनधन योजना में अच्छे प्रदर्शन के लिए जिले के करजाईन बाजार के सीएसपी संचालक अमरनाथ साह एवं अभिलाषा कुमारी को पुरस्कृत किया गया. एसबीआई के जोनल मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा, सीएम एफआई शिवकुमार के द्वारा उन्हें पुरस्कार दिया गया. वहीं बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर करजाईन बाजार एसबीआई के शाखा प्रबंधक अभिषेक टोपो, फील्ड मैनेजर निशांत टिग्गा, आशुतोष अमर, जीरोमास के जोनल हेड अनित कुमार झा, टीम मैनेजर राजीव रंजन, जिला कॉर्डिनेटर राजा राम भारती ने दोनों सीएसपी संचालकों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई किया. साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोगों ने भी दोनों सीएसपी संचालक के प्रदर्शन पर खुशी जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है