एएलवाई महाविद्यालय परिसर ””ड्रग्स फ्री जोन”” घोषित

एएलवाई महाविद्यालय में नशा मुक्त युवा, समृद्ध भारत संगोष्ठी का आयोजन

By RAJEEV KUMAR JHA | July 12, 2025 6:09 PM

एएलवाई महाविद्यालय में नशा मुक्त युवा, समृद्ध भारत संगोष्ठी का आयोजन त्रिवेणीगंज. अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाइयों के तत्वावधान में नशा मुक्त युवा, समृद्ध भारत विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार भगत ने की, जबकि आयोजन में महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया. सचिव कपलेश्वर यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशा के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने महाविद्यालय परिसर को नशा मुक्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिए और सभी छात्रों से सामाजिक जागरूकता का संकल्प लेने की अपील की. प्राचार्य प्रो भगत ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज को क्षति पहुंचाता है. उन्होंने महाविद्यालय परिसर को औपचारिक रूप से ””ड्रग्स फ्री जोन”” घोषित करते हुए सभी से अपने परिवार, समाज एवं आस-पड़ोस को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने नशा के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान को रेखांकित करते हुए कहा कि विकसित राष्ट्र की कल्पना बिना नशा मुक्ति के संभव नहीं है. उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से चयनित ग्रामों में जनजागरूकता फैलाने का आह्वान किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ हेमंत कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ अरविंद कुमार, द्वितीय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू यादव समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रंजूषा सुमन, दिव्या कुमारी, मुन्नी कुमारी, गांधारी कुमारी आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों ने नशा से दूर रहने और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प लिया. महाविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि इस तरह के आयोजन आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि एक स्वस्थ, जागरूक और नशा मुक्त युवा वर्ग का निर्माण किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है