स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन इलेवन ने मीडिया इलेवन को 5–1 से हराया
मैच की शुरुआत से ही प्रशासन इलेवन ने आक्राम
त्रिवेणीगंज. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एएलवाई कॉलेज मैदान में शुक्रवार को प्रशासन इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मुकाबले में प्रशासन इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मीडिया इलेवन को 5–1 के बड़े अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच की शुरुआत से ही प्रशासन इलेवन ने आक्रामक रुख अपनाया. पहले हाफ में ही लगातार पांच तेज गोल दागकर टीम ने मजबूत बढ़त बना ली. हालांकि दूसरे हाफ में मीडिया इलेवन ने संघर्षपूर्ण वापसी करते हुए एक गोल जरूर किया, लेकिन जीत का अंतर घटाने में नाकाम रही. प्रशासन इलेवन की कप्तानी एसडीएम अभिषेक कुमार ने की, जबकि मीडिया इलेवन का नेतृत्व पत्रकार मनोज रोशन ने संभाला. प्रशासन की टीम से एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ बिभाष कुमार, बीसीओ प्रदीप झा, सहायक अभियंता (बिजली) और एमओ शुभम कुमार व सोनू कुमार ने शानदार खेल दिखाया. वहीं मीडिया इलेवन से करण कुमार लड्डू, सतीश कुमार आलोक, दीपक कुमार, संत सरोज, राजेश चौधरी और हीरा सिंह ने जुझारू खेल का प्रदर्शन किया. मैच के रेफरी की भूमिका उपेंद्र चंदन ने निभाई और कमेंट्री तरुण सिंह राठौर ने की. मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं स्टेट बैंक त्रिवेणीगंज की ओर से सभी खिलाड़ियों को आकर्षक जर्सी भी भेंट की गई. मौके पर एएल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार, सचिव कपिलेश्वर यादव, प्रो सुरेंद्र कुमार, डॉ बीएन. पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. मैदान में दर्शकों का जोश देखने लायक था. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी फुटबॉल के इस मुकाबले का आनंद लेते नजर आए. हर गोल पर गगनभेदी तालियां और नारों से मैदान गूंज उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
