राहुल गांधी के सुपौल दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने अधिकारियों को दी संयुक्त ब्रीफिंग

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मंगलवार को प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उनके आगमन से पूर्व समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को डीएम सावन कुमार व एसपी शरथ आरएस की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | August 25, 2025 7:19 PM

सुपौल. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मंगलवार को प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उनके आगमन से पूर्व समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को डीएम सावन कुमार व एसपी शरथ आरएस की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि राहुल गांधी का आगमन सुबह 8:00 बजे निर्धारित है. ऐसे में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी व पुलिस बल कार्यक्रम से तीन घंटे पूर्व अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहेंगे. इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को हेलिपैड पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. पूरे रूट की वीडियोग्राफी जिला प्रशासन द्वारा कराई जायेगी. कार्यक्रम को लेकर विशेष सतर्कता लोहिया चौक, महावीर चौक और हुसैन चौक पर बरती जायेगी. भीड़-भाड़ व अव्यवस्था से बचाव के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश कुमार रंजन, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार यादव सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है