सुपौल शहर में जाम की गंभीर समस्या पर प्रशासन सख्त

एसडीओ-एसडीपीओ की बैठक में अतिक्रमण, ई-रिक्शा संचालन और यातायात व्यवस्था पर बड़े निर्णय

By RAJEEV KUMAR JHA | November 29, 2025 6:01 PM

– एसडीओ-एसडीपीओ की बैठक में अतिक्रमण, ई-रिक्शा संचालन और यातायात व्यवस्था पर बड़े निर्णय सुपौल. शहर में बढ़ती जाम की समस्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों और ई-रिक्शा संचालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर में अतिक्रमण, अनियंत्रित यातायात और ई-रिक्शा संचालन को जाम का मुख्य कारण मानते हुए कई कड़े निर्देश और त्वरित कार्रवाई की रूपरेखा तय की गई. अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, बार-बार कार्रवाई होगी नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहर के अधिकांश अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं, परंतु कई दुकानदार अस्थायी रूप से दुकान के बाहर सामान रखकर दोबारा अतिक्रमण कर रहे हैं. इस पर एसडीओ और एसडीपीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया दुकानदारों को 02-03 दिनों तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर चेतावनी दें. चेतावनी के बाद दुकान के बाहर सामान रखने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर सामान जब्त भी किया जाएगा. ई-रिक्शा संचालन पर कड़ी निगरानी, बिना लाइसेंस वालों पर बड़ी कार्रवाई यातायात पुलिस ने बताया कि शहर में अनियमित रूप से चल रहे ई-रिक्शा भी जाम का बड़ा कारण हैं. एसडीओ-एसडीपीओ ने निर्देशानुसार शहर में चल रहे सभी ई-रिक्शा पर निगरानी बढ़ाई जाए. नाबालिग चालक यदि ई-रिक्शा चलाते पाए जाते हैं तो 25,000 तक जुर्माना लगाया जाएगा. बिना नंबर वाले ई-रिक्शा पर भी अधिकतम दंडात्मक कार्रवाई होगी. बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5,000 तक का जुर्माना. सड़क पर रुककर यात्रियों को चढ़ाने, उतारने वाले ई-रिक्शा पर अवैध पार्किंग का सख्त जुर्माना लगाया जाए. आवश्यक होने पर गाड़ी जब्त कर थाने में रखी जाए. बिना लाइसेंस और बिना इंश्योरेंस के ई-रिक्शा संचालन पर विशेष निगरानी रखी जाए. ई-रिक्शा संचालकों को अंतिम चेतावनी बैठक में ई-रिक्शा संघ के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि सभी चालकों के साथ बैठक कर नियमों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं. चेतावनी के बावजूद यदि नियमों का पालन नहीं किया गया, तो मंगलवार के बाद कठोर कार्रवाई शुरू की जाएगी. कार्रवाई होने पर इसकी जिम्मेदारी स्वयं ई-रिक्शा चालकों की होगी. बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद, यातायात थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मी, ई-रिक्शा संचालक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है