बिहार विस चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन सक्रिय
डीएम व एसपी ने भारत-नेपाल सीमा का किया औचक निरीक्षण
– डीएम व एसपी ने भारत-नेपाल सीमा का किया औचक निरीक्षण निर्मली. आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. इसी क्रम में डीएम सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित विभिन्न पुलिस चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्हें सीमा पार से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब, नकदी या संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. डीएम व एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा कि चेकिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने गहनता से जांच-पड़ताल करने और हर वाहन एवं व्यक्ति की विधिवत तलाशी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है ताकि बाहरी तत्वों द्वारा चुनावी माहौल को प्रभावित न किया जा सके. उल्लेखनीय है कि सुपौल जिला नेपाल सीमा से सटा होने के कारण यहां चुनाव के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होती है. प्रशासन का यह कदम चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
