सामूहिक प्रयास से ही जड़ से खत्म किया जा सकता है नशा

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम और डीडीसी ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | November 18, 2025 5:52 PM

– नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन – कलेक्ट्रेट में अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वयं नशा से दूर रहने व समाज को भी इस बुराई से मुक्त रखने का लिया संकल्प सुपौल. देश भर में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के लहटन चौधरी सभागार में जन जागरूकता सह नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम और डीडीसी ने की. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर से स्वयं नशा से दूर रहने और अपने परिवार व समाज को भी इस बुराई से मुक्त रखने का संकल्प लिया. डीएम द्वारा जारी निर्देश के बाद जिले के विद्यालयों तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्र, शिक्षक और सरकारी कर्मियों ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया. अधिकारियों ने कहा कि नशा समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है और सामूहिक प्रयास से ही इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं नशा से दूर रहते हुए समाज में नशामुक्ति की एक सकारात्मक पहल शुरू करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है