तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत
पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया चौक के पास रविवार की घटना
– पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया चौक के पास रविवार की घटना – मृतक मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के मधुबनी का था रहने वाला कटैया-निर्मली थाना क्षेत्र के कटैया चौक के पास एनएच 327 ई पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के मधुबनी निवासी विपीन कुमार वर्मा (52) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि विपीन कुमार वर्मा सुपौल में किराए के मकान में रहकर होटल चलाता था. रविवार को वह अपने घर मधुबनी से स्कूटी से वापस सुपौल जा रहा था. इसी दौरान कटैया चौक के पास एनएच 327 ई पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने स्कूटी सवार विपीन को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उधर, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने कटैया से महज आधा किमी की दूरी पर थुमहा छोटी नहर के पास पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रक पर सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक और स्कूटी पुलिस के कब्जे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
