चुनाव का ट्रेनिंग लेकर घर लौट रहे परिचारी की हुई मौत
मृतक छातापुर प्रखंड के सोहटा पंचायत का था रहने वाला
मृतक छातापुर प्रखंड के सोहटा पंचायत का था रहने वाला सुपौल से चुनाव का प्रशिक्षण लेकर अपना घर लौट रहा था परिचारी छातापुर ई किसान भवन में परिचारी के पद पर कार्यरत लालबहादुर शर्मा (51) की बुधवार की शाम हृदयगति रूकने से मौत हो गई. परिचारी निर्वाचन कार्य के लिए सुपौल से प्रशिक्षण लेकर लौटा था और घर जाने की तैयारी में था. छातापुर से भट्टाबाड़ी जाने वाली सड़क पर पैदल जा रहे परिचारी को अचानक दिल का दौरा पड़ा और जमीन पर गिर गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर परिचारी की पत्नी रीता देवी परिजनों के साथ सीएचसी पहुंची. पति का शव देखते ही वह दहाड़ मारकर रोने लगी. उसके करुण क्रंदन से वहां का माहौल गमगीन हो गया. उधर, बीएओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि मृतक परिचारी लालबहादुर शर्मा प्रखंड के सोहटा पंचायत का रहने वाला था. बताया कि मामले की सूचना तत्काल ही वरीय अधिकारियों को दी गई है. मृतक के एक आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी और पत्नी को पेंशन के लिए उनके स्तर से विभाग से पत्राचार किया जाएगा. साथ ही निर्वाचन कार्य अवधि के दौरान उसकी मौत हुई है. लिहाजा निर्वाचन आयोग द्वारा तय प्रावधान के मुताबिक भी परिजनों को आर्थिक सहयोग मिलना तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
