अगलगी से एक घर जला, हजारों संपत्ति का नुकसान

सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | May 14, 2025 7:46 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के वार्ड नंबर 16 में बुधवार की दोपहर आगजनी की घटना में एक घर सहित अन्य सामग्री जल गये. आगजनी की घटना में गृहस्वामी अनिल कुमार यादव के कूल्हर उद्योग चला रहे एक टीना के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की बात बतायी जा रही है. पीड़ित अनिल कुमार यादव ने बताया कि आगजनी की घटना की सूचना अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना पुलिस को दे दी गई है. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है. क्षति का आंकलन कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है