अगलगी से एक घर जला

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | May 18, 2025 6:12 PM

छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र स्थित उधमपुर पंचायत वार्ड संख्या 10 स्थित भागवतपुर गांव में शनिवार की देर रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. पीड़िता रूखसाना खातून पति अलिशेर ने सीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में घटना की जानकारी देते सरकारी सहायता के लिए गुहार लगायी गयी है. बताया है कि देर रात परिवार के लोग सो रहे थे. पड़ोसियों के शोर सुनकर नींद खुली और आग लगा देख भागकर जान बचा पाये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर सहित बेटी की शादी के लिए रखे 50 हजार नकदी, वस्त्र, फर्नीचर, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है