आग से चुरा मिल सहित एक घर जला, हजारों की संपत्ति का नुकसान

अगलगी की घटना की सूचना बुधवार को पीड़ित द्वारा वीरपुर थाना और अंचल को दी गई है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 26, 2025 7:05 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर वार्ड संख्या 07 के अमृत चौक के समीप बुधवार की अहले सुबह एक चुरा मिल में अचानक आग लग गई. अगलगी के बाद चुरा मिल से सटे एक घर में भी आग लग गई. जिससे चुरा मिल सहित एक अन्य घर भी जलकर राख हो गया. बसंतपुर मुखिया प्रतिनिधि मौसम खेड़वार व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दीपक कुमार ने बताया कि चुरा मिल का का मालिक ह्रदयनगर में रहता है. इसलिए रात को वह अपने घर चला गया था. इस बीच अगलगी की घटना हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. जब तक अग्निशामक की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक मिल और एक आवासीय घर जलकर राख़ हो गया. बताया जा रहा है कि चुरा मिल सुरेश खेड़वार का है. अगलगी की घटना की सूचना बुधवार को पीड़ित द्वारा वीरपुर थाना और अंचल को दी गई है. इस घटना में हजारों की संपत्ति खाक हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है