810 लीटर नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार
बरामद शराब और नाव को थाना भपटियाही को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है
सरायगढ़. 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 810 लीटर नेपाली शराब जब्त की है. इस संबंध में 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तस्कर स्पर संख्या 2270 के समीप नदी मार्ग से नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने वाले हैं. सूचना की पुष्टि होने पर एसएसबी एवं बिहार पुलिस के जवानों की एक संयुक्त नाका टीम गठित की गई. टीम ने चिह्नित स्थान पर पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी. कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि दो नाव स्पर की ओर आ रही हैं, जो सूचना के अनुरूप थी. जैसे ही नावों से सामान उतारा जाने लगा, नाका दल ने तस्करों को चेतावनी देते हुए रुकने का निर्देश दिया. हालांकि, एक नाव को छोड़कर तस्कर दूसरी नाव लेकर अंधेरे और कोसी नदी के तेज बहाव का फायदा उठाते हुए भाग निकले. तलाशी के दौरान पकड़ी गई नाव से 2,700 बोतलें नेपाली शराब बरामद हुईं, जिसकी मात्रा लगभग 810 लीटर पाई गई. बरामद शराब और नाव को थाना भपटियाही को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. इस अभियान में एसएसबी के सहायक कमांडेंट जगतार सिंह, बिहार पुलिस के निरीक्षक संजय दास सहित अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
