787 लीटर शराब को किया गया नष्ट

थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि अलग-अलग 3 कांडों में बरामद शराब को नष्ट किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | November 20, 2025 5:57 PM

सरायगढ़. डीएम के निर्देश का आलोक में भपटियाही थाना पुलिस ने बुधवार की शाम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह और सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास की उपस्थिति में भपटियाही थाना परिसर में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर 786.975 लीटर शराब को नष्ट कराया गया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि कुल अलग-अलग 3 कांडों में बरामद किए गए देसी नेपाली शराब 510.6 लीटर और 276.375 लीटर अंग्रेजी शराब नष्ट कराया गया है. इस मौके पर एसआई वर्षा कुमारी, एएसआई विनय कुमार चौकीदार ओम कुमार, कार्यपालक सहायक प्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है