693 शिक्षक ई-शिक्षाकोष पर रहे अनुपस्थित, एक दिन का वेतन रोका
इतनी बड़ी संख्या में हुई विभागीय कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है
सुपौल. जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 693 शिक्षकों का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह के निर्देश पर 08 जुलाई को हुई विभागीय समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि इन सभी शिक्षकों ने न तो सेल्फ अटेंडेंस दर्ज किया और न ही मार्क ऑन ड्यूटी के तहत उपस्थिति लगाई. विभागीय नियमों के अनुसार, शिक्षकों को विद्यालय परिसर में रहने पर ई-शिक्षाकोष एप के माध्यम से सेल्फ अटेंडेंस तथा स्कूल से बाहर के शासकीय कार्य हेतु मार्क ऑन ड्यूटी के विकल्प से अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करनी होती है. आकस्मिक अवकाश या अन्य छुट्टियां भी अब ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकृत की जा रही हैं. डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा कई बार स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. असंतोषजनक जवाब देने वालों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में हुई विभागीय कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. डीईओ ने सख्त लहजे में कहा कि स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर सख्त नजर रखी जा रही है, और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
