भारत-नेपाल सीमा पर 6568 पैकेट रजनीगंधा जब्त
अररिया जिले के युवक को किया गया गिरफ्तार
– अररिया जिले के युवक को किया गया गिरफ्तार वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 6568 पैकेट प्रतिबंधित रजनीगंधा के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बॉर्डर पीलर संख्या 201 के निकट की गई. गिरफ्तार युवक की पहचान वसीम अकरम (21 वर्ष), निवासी बसमतिया थाना क्षेत्र, जिला अररिया के रूप में हुई है. जब्त सामान के साथ आरोपित को भीमनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बॉर्डर क्षेत्र में प्रतिबंधित पान मसाले की तस्करी की कोशिश की जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए एक टीम को रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने पर जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर भारी मात्रा में सामान लेकर भारत से नेपाल की ओर जा रहा था. तत्परता दिखाते हुए एसएसबी जवानों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 6568 पैकेट रजनीगंधा बरामद किया गया. कमांडेंट ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले और प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसएसबी सतत निगरानी और कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
