भारत-नेपाल सीमा पर 648 लीटर नेपाली शराब जब्त

तलाशी के दौरान मौके से कई बोरियों में छुपाकर रखी गई 2160 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 5:50 PM

वीरपुर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसएसबी 45वीं बटालियन व भपटियाही पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई. शनिवार को सीमा चौकी नरपतपट्टी के निकट 648 लीटर (2160 बोतल) नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त की गई. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एक विशेष सूचना प्राप्त हुई थी कि सीमा स्तंभ संख्या 220/2 से लगभग 06 किलोमीटर भारत की ओर, सीमा चौकी नरपतपट्टी के अंतर्गत कुछ मादक पदार्थों को छुपाकर रखा गया है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी व बिहार पुलिस के कर्मियों की एक संयुक्त विशेष पेट्रोलिंग टीम तत्काल गठित कर मौके पर रवाना की गई. तलाशी के दौरान मौके से कई बोरियों में छुपाकर रखी गई 2160 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई. इस कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी अमर चन्द्र यादव सहित अन्य जवान और बिहार पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामराज सिंह यादव व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है